रियो डि जनेरियो : ब्राजील फुटबाल विश्व कप के दौरान हुडदंग की किसी भी घटना से बचना चाहता है और उसने अर्जेन्टीना के प्रशंसकों को लेकर विशेष तौर पर चिंता जताई है.अर्जेन्टीना के कुख्यात ‘बारा ब्रावास’ (कट्टर प्रशंसक) के कुछ सदस्यों के 12 जून से शुरु हो रही प्रतियोगिता के लिए ब्राजील आने की संभावना से जुडी खबरों पर खेल मंत्री आल्डो रेबेलो ने कहा, ‘‘हमें ब्राजील में विश्व कप के दौरान हिंसक प्रशंसकों की जरुरत नहीं है.’’
एस्टाडो डि साओ पाउलो ने रेबेलो के हवाले से कहा, ‘‘हुडदंगियों के जोखिम को कम से कम करने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं.’’ रेबेलो ने कहा, ‘‘हम अर्जेन्टीना के झगडालू प्रशंसकों को यहां ब्राजील में नहीं चाहते.’’ रेबेला ने पिछले हफ्ते विवाद खडा कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि अगर ब्राजील की सामाजिक समस्याएं हैं भी तो यह इराक या अफगानिस्तान की तुलना में बिलकुल भी गंभीर नहीं है.