CWG 2018 : पहलवान मौसम खत्री ने भी जीता सिल्वर मेडल
गोल्ड कोस्ट : भारतीय पहलवान मौसम खत्री शुक्रवार को यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों के 97 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में अपने अनुभव का इस्तेमाल करने में नाकाम रहे और दक्षिण अफ्रीका के मार्टिन ऐरास्मस से हारकर उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. हरियाणा के 27 वर्षीय खिलाड़ी के मुकाबले 23 साल […]
गोल्ड कोस्ट : भारतीय पहलवान मौसम खत्री शुक्रवार को यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों के 97 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में अपने अनुभव का इस्तेमाल करने में नाकाम रहे और दक्षिण अफ्रीका के मार्टिन ऐरास्मस से हारकर उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
हरियाणा के 27 वर्षीय खिलाड़ी के मुकाबले 23 साल के एरास्मस बेहतर नियंत्रण में दिखे और उन्होंने यहां के करारा स्पोर्ट्स एरिना में मुकाबला 12-2 के स्कोर पर पहुंचने के बाद तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मैच जीत लिया.
इससे पहले खत्री ने क्वार्टर फाइनल में साइप्रस के एलेक्सियो कौसलिदिस और सेमीफाइनल में नाइजीरिया के सोसो तमारो को हराया था. उन्होंने 2010 एशियाई खेलों में कांस्य जीता था और 2009 एवं 2011 में दो बार राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप जीत दर्ज की थी.
उन्होंने साथ ही पिछले साल जोहानिसबर्ग में हुए राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.