CWG 2018 : मनिका बत्रा-मौमा दास ने महिला युगल में भारत के लिए जीता पहला रजत
गोल्ड कोस्ट : मनिका बत्रा और मौमा दास ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस के महिला युगल में गत विजेता सिंगापुर की फेंग तियानवेई एवं यू मेंग्यू की जोड़ी से हारकर रजत पदक जीता जो स्पर्धा के इस वर्ग में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. महिला टीम स्पर्धा में […]
गोल्ड कोस्ट : मनिका बत्रा और मौमा दास ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस के महिला युगल में गत विजेता सिंगापुर की फेंग तियानवेई एवं यू मेंग्यू की जोड़ी से हारकर रजत पदक जीता जो स्पर्धा के इस वर्ग में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. महिला टीम स्पर्धा में देश को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली मनिका युगल में वैसा खेल नहीं दिखा पायीं.
भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की खिलाड़ियों को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन उन्नीस ही साबित हुई. तियानवेई और मेंग्यू, मनिका की खेल की विविधता से निपटने के लिए पूरी तैयारी करके आयी थीं और भारतीय जोड़ी को 11-5, 11-4, 11-5 से शिकस्त दे दी. हालांकि रजत पदक भी भारतीय टीम के लिए एक उल्लेखनीय सफलता है जो पिछले चार राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही.
शुक्रवार को फाइनल से पहले महिला युगल में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में किया था, जब मौमा और पौलमी घटक ने कांस्य जीता था. कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी मलेशिया की यिंग हो एवं कैरेन लिन से 13-15, 7-11, 11-8, 7-11 से हार गयी. इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है.
जहां देश की महिला टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता, वहीं पुरूष टीम ने दूसरी बार यह उपलब्धि अपने नाम की. भारतीय खिलाड़ी पुरूष युगल एवं मिश्रित युगल में भी पदक की होड़ में शामिल हैं. शरत कमल और जी साथियन पुरूष युगल के फाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम एक रजत पदक पक्का कर चुके हैं. भारतीय पुरूष जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिंगापुर के यू एन कोएन पेंग और शाओ फेंग ईथन पोह की जोड़ी को 7-11, 11-5, 11-1, 11-3 से हराया.
कमल एवं साथियन अब फाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियम पिचफोर्ड से भिड़ेंगे. हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी अपना सेमीफाइनल मैच हार गये और कल कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. शरत एवं मौमा और साथियन एवं मनिका मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भी पहुंचे हैं. शरत-मौमा ने झेन वांग एवं मो झांग की कनाडाई जोड़ी को 11-9, 11-9, 5-11, 11-5 से हराया जबकि साथियन-मनिका ने सिंगापुर के शू जी पेंग एवं यिहान झोऊ की जोड़ी को 11-6, 12-10, 14-12 से शिकस्त दी.
पुरूष एकल में शरत ने इंग्लैंड के पिचवर्थ को 9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि साथियन और हरमीत देसाई हारकर बाहर हो गये. देसाई नाइजीरिया के कादरी अरूणा से 9-11, 8-11, 9-11, 8-11 से हार गये जबकि साथियन को इंग्लैंड के सैमुअल वॉकर के हाथों 8-11, 8-11, 11-13, 15-17 से शिकस्त झेलनी पड़ी. शरत सेमीफाइनल में कल कादरी से भिड़ेंगे.