गोल्ड कोस्ट : लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज किदांबी श्रीकांत राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: महिला और पुरूष वर्ग के फाइनल में पहुंच गये. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना 2014 में चोट के कारण नहीं खेल सकी थी. उसने स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21 – 14, 18 – 21, 21 – 17 से हराया.
अब वह फाइनल में पी वी सिंधू या गत चैंपियन कनाडा की मिशेले ली से खेलेंगी . श्रीकांत ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21 – 10, 21 – 17 से हराया . अब वह एच एस प्रणय या मलेशिया के ली चोंग वेई से खेलेंगे . इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को मलेशिया की मेइ कुआन चोउ और विवियन हू ने महिला युगल फाइनल में 17 – 21, 21 – 15, 21 – 4 से मात दी . अब वे कांस्य पदक के लिए आस्ट्रेलिया की सेतयाना मापासा और ग्रोनया समरविले से खेलेंगे.