सैंटियागो : ब्राजील की महिला टीम ने सातवीं बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीतकर फ्रांस में 2019 में होने वाले विश्व कप और 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया.
ब्राजील के दो मैचों में छह अंक है लेकिन चिली की अर्जेंटीना पर 4-0 से जीत के साथ ही ब्राजील का खिताब पक्का हो गया. ब्राजील को आखिरी मैच में कोलंबिया से खेलना है लेकिन उसका शीर्ष पर रहना तय है. चिली के चार और अर्जेंटीना के तीन अंक हैं.