नयी दिल्ली : हृदय की गंभीर समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन गोलकीपर मंसूर अहमद ने भारत से इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है. कुछ दिनों पहले उन्होंने वीडियो जारी कर भारत से मदद मांगी थी. इधर भारत से कई हाथ पाकिस्तानी खिलाड़ी की मदद के लिए उठ गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अस्पताल ‘कालरा हास्पिटल एंड एसआरसीएनसी’ ने पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी को नि:शुल्क इलाज करने की पेशकश की है.
पाक खिलाड़ी ने अपने वीडियो मैसेज में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने स्वराज से अपील की है कि उन्हें इलाज के लिए मेडिकल वीजा दिया जाए.
भारतीय के स्टार हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लई और प्रगट सिंह के साथ खेल चुके पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने वीडियो मैसेज में कहा था, मैंने भारत के खिलाफ कई टूर्नामेंट जीते हैं और बहुत से भारतीयों का दिल तोड़ा है. इंदिरा गांधी कप, एशिया कप, वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स.
Pakistan hockey hero seeks help from India on heart transplant to save his life pic.twitter.com/3qL0hWA7CK
— Shahid Hashmi (@hashmi_shahid) April 23, 2018
कुछ उदाहरण हैं जिनमें मैं भारत के खिलाफ खेला, लेकिन आज मुझे भारतीय सरकार और खासतौर पर सुषमा स्वराज की मदद की जरुरत है. मैं उनसे अपनी वीजा एप्लिकेशन को प्रोसेस करने का अनुरोध करता हूं. मैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी धनराज से मिलना चाहता हूं. धनराज जब पाकिस्तान लीग में खेलने आए तो वह मेरी कोचिंग में ही खेले थे.
* मंसूर की बीमारी का पाकिस्तान में हो सकता है इलाज, भारत जाने की जरूरत नहीं : पाक
इधर इस मामले में 25 अप्रैल को पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा था कि हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन गोलकीपर मंसूर अहमद की दिल की बीमारी का इलाज पाकिस्तान में हो सकता है और उन्हें हृदय प्रत्यारोपण के लिये भारत जाने की जरूरत नहीं है.
कराची के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोवस्कुलर डिसिजेस के सीनियर प्रोफेसर सर्जन परवेज चौधरी ने कहा कि मंसूर के इलाज की सुविधा पाकिस्तान में है. उन्होंने कहा , उन्हें भर्ती कर लिया गया है और जल्दी ही हम उनका ऑपरेशन करेंगे.
* शाहिद अफरीदी भी मिले थे मंसूर से
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी भी कुछ दिनों पहले मंसूर से मिलने गये थे. उनसे मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया था. अफरीदी ने लिखा था, मैंने ओलंपियन और हमारे हॉकी लिजेंड मंसूर अहमदसे मुलाकात की. मैं अपने देश के हीरो को सपोर्ट करता हूं और मैं यह देखकर खुश हूं कि मंसूर में धीरे-धीरे सुधार हो रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि मंसूर बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे.
https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/985106902836183040?ref_src=twsrc%5Etfw