वुहान ( चीन ) : दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी साइना नेहवाल और दुनिया के 10 वें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय ने शुक्रवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्रमश : महिला और पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
पूर्व नंबर एक साइना ने कोरिया की गैर वरीय ली जांग मी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-13 से मात दी और अब उनका सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा. लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना ने कहा , मैं अपने खेल से खुश हूं.
अभी मेरा मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और मैं सेमीफाइनल से आगे की उम्मीद लगाये हूं. राष्ट्रमंडल खेलों में पदक से चूकने वाले प्रणय ने एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में कोरिया के दूसरे वरीय सोन वान हो पर 18-21 23-21 21-12 से चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की.
हालांकि ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू और शीर्ष वरीय किदाम्बी श्रीकांत लगातार गेम में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये. हाल के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली सिंधू कोरिया की सातवीं वरीय सुंग जि ह्युन से 19-21 10-21 से पराजित हो गयी.
श्रीकांत को मलेशिया के महान खिलाड़ी ली चोंग वेई ने 21-12 21-15 से शिकस्त दी. वह इस हार से काफी निराश थे , उन्होंने कहा , यह किसी अंतरराष्टीय स्तर के टूर्नामेंट में मेरा सबसे खराब प्रदर्शन है. मैं गेम में था ही नहीं , मैंने अंक जुटाने के काफी मौके गंवा दिये. मैं बिना गलतियों वाला मैच खेलना चाहता था लेकिन यह उलट ही साबित हुआ.
हाल में गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना आत्मविश्वास से ओतप्रोत थी , उन्होंने 3-8 और 9-13 से पिछड़ने के बाद वापसी की. वह 14-13 से आगे हो गयी और इस तरह उन्होंने शुरुआती गेम अपने नाम किया.
दुनिया की 15 वें नंबर की खिलाड़ी दूसरे गेम में उन्हें चुनौती नहीं दे सकीं और साइना ने 8-1 से बढ़त बना ली. ली जांग ने हालांकि इस अंतर को 8-12 से कम किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए बिना किसी परेशानी के इस गेम को जीत लिया.