हरेंद्र सिंह दोबारा बने पुरुष हॉकी टीम के मुख्‍य कोच, मारिन फिर महिला टीम के साथ

नयी दिल्ली : एक हैरानीभरे फैसले में महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को आज भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया जबकि जबकि पुरुष टीम के कोच शोर्ड मारिन को राष्ट्रमंडल खेलों में खराब प्रदर्शन के बाद फिर महिला टीम की बागडोर सौंपी गई है. हरेंद्र 2009 से 2011 तक पहले भी भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 4:04 PM

नयी दिल्ली : एक हैरानीभरे फैसले में महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को आज भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया जबकि जबकि पुरुष टीम के कोच शोर्ड मारिन को राष्ट्रमंडल खेलों में खराब प्रदर्शन के बाद फिर महिला टीम की बागडोर सौंपी गई है.

हरेंद्र 2009 से 2011 तक पहले भी भारतीय पुरुष टीम के कोच रह चुके हैं. वह पिछले साल नवंबर से महिला टीम के कोच थे जब मारिन को रोलेंट ओल्टमेंस की जगह पुरुष टीम का कोच बनाया गया था.

हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने 2016 में विश्व कप जीता था और महिला टीम गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में चौथे स्थान पर रही. इसके अलावा महिला टीम ने पिछले साल जापान में नौवां महिला एशिया कप खिताब भी जीता.

मारिन के मार्गदर्शन में पुरुष टीम गोल्ड कोस्ट में पदक जीतने में नाकाम रही. राष्ट्रमंडल खेलों में 2006 के बाद पहली बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम पदक के बिना लौटी है.

Next Article

Exit mobile version