बुखार के कारण मैड्रिड में नहीं खेलेंगी सेरेना
पेरिस : तेईस बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने तेज बुखार के कारण मैड्रिड डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. आयोजकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. मैड्रिड ओपन की अधिकारिक वेबसाइट पर सेरेना ने कहा , दुर्भाग्य से मुझे मैड्रिड से हटना पड़ रहा है क्योंकि मुझे तेज बुखार है और मैं […]
पेरिस : तेईस बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने तेज बुखार के कारण मैड्रिड डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. आयोजकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.
मैड्रिड ओपन की अधिकारिक वेबसाइट पर सेरेना ने कहा , दुर्भाग्य से मुझे मैड्रिड से हटना पड़ रहा है क्योंकि मुझे तेज बुखार है और मैं पूरी तरह अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं.
मुख्य ड्रॉ से पहले ही उन्होंने यह फैसला किया जिन्होंने बच्ची को जन्म देने के बाद मार्च में इंडियन वेल्स और मियामी में वापसी की थी. सेरेना 27 मई से 10 जून तक पेरिस में चलने वाले फ्रेंच ओपन से पहले 13 से 20 मई तक रोम में वापसी कर सकती हैं.