11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस के फुटबॉलर लौरेंट कोसाइल्नी चोट के कारण विश्व कप से बाहर

लंदन : फ्रांस के अनुभवी फुटबालर लौरेंट कोसाइल्नी चोटिल पैर की सर्जरी के कारण विश्व कप से बाहर होने पर बेहद ही निराश है. कोसाइल्नी अर्सेनल फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं और क्लब के मैनेजर अर्सेने वेंगर ने कहा कि मध्य रक्षापंक्ति में खेलने वाला 32 साल का यह खिलाड़ी छह महीने तक मैदान […]

लंदन : फ्रांस के अनुभवी फुटबालर लौरेंट कोसाइल्नी चोटिल पैर की सर्जरी के कारण विश्व कप से बाहर होने पर बेहद ही निराश है. कोसाइल्नी अर्सेनल फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं और क्लब के मैनेजर अर्सेने वेंगर ने कहा कि मध्य रक्षापंक्ति में खेलने वाला 32 साल का यह खिलाड़ी छह महीने तक मैदान से दूर रहेगा.

इस चोट के कारण कोसाइल्नी के अंतरराष्ट्रीय करियर का निराशाजनक अंत होगा क्योंकि उन्होंने विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा की थी. कोसाइल्नी ने फ्रांस के लिए 50 मैच खेले है जिसमें 2016 में यूरो कप का फाइनल भी शामिल है। वेंगर ने कहा, वह जाहिरा तौर पर काफी निराश है. वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे. वह दिसंबर से पहले फिट नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें