हरभजन की सलाह कारगर : संदीप सिंह
नयी दिल्ली : लंदन ओलंपिक के बाद भारतीय हाकी टीम में वापसी कर रहे स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने कहा है कि खराब दौर में उनके दोस्त और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से मिली सलाह उनके लिये कारगर साबित हुई. पिछले साल लंदन ओलंपिक के बाद भारतीय टीम से बाहर किये गए संदीप ने […]
नयी दिल्ली : लंदन ओलंपिक के बाद भारतीय हाकी टीम में वापसी कर रहे स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने कहा है कि खराब दौर में उनके दोस्त और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से मिली सलाह उनके लिये कारगर साबित हुई.
पिछले साल लंदन ओलंपिक के बाद भारतीय टीम से बाहर किये गए संदीप ने 13 से 23 जून तक हालैंड के रोटरडम में होने वाले एफआईएच विश्व हाकी लीग के तीसरे दौर ( सेमीफाइनल्स ) के लिए टीम में वापसी की है. संदीप ने इंटरव्यू में कहा , पिछले कुछ महीने मेरे लिये काफी कठिन थे. ऐसे में मुझे भज्जी पाजी ने सलाह दी कि मेहनत करना मत छोड़ो और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताओ.
मैंने वही किया और टीम में नहीं होने के बावजूद हर टूर्नामेंट से पहले शिविर में हिस्सा लिया. मुझे यकीन था कि मेहनत जरुर रंग लायेगी. इस अनुभवी खिलाड़ी को पिछले साल एशियाई चैम्पियंस ट्राफी, चैम्पियंस ट्राफी, अजलन शाह कप और विश्व हाकी लीग के दूसरे दौर के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया था. संदीप ने पहली हाकी इंडिया लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और शिविर में भी चयनकर्ताओं का ध्यान दोबारा खींचकर टीम में वापसी की.