राजस्थान रॉयल्स के धवल कुलकर्णी ने कहा, केकेआर को हराकर हमारी टीम प्लेआफ में जगह की उम्मीद बनाये रखेगी

मुंबई : राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने कहा है कि लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी उनकी टीम आईपीएल के अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेआफ की ओर कदम बढाना चाहेगी. राजस्थान ने कल गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 11:57 AM


मुंबई :
राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने कहा है कि लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी उनकी टीम आईपीएल के अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेआफ की ओर कदम बढाना चाहेगी. राजस्थान ने कल गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है. अब कल उसका सामना ईडन गार्डंस पर केकेआर से होगा. कुलकर्णी ने कल की जीत के बाद कहा ,‘सभी मैच हमारे लिए अहम हैं. अगले मैच में हम केकेआर को हरा सकते हैं क्योंकि हमारी टीम लय में है.’

जोस बटलर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा ,‘ यह कप्तान, मेंटर शेन वार्न, बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार का फैसला था. वह इस क्रम पर अच्छा खेल रहा है तो आगे भी इसे बरकरार रखा जायेगा. ‘ मुंबई इंडियंस के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला बेन कटिंग का मानना है कि उनकी टीम को 20 रन और बनाने चाहिए थे. उन्होंने कहा ,‘ हम 20 रन पीछे रह गये और उसी से सारा फर्क पड़ा.’ उन्होंने कहा ,‘वैसे भी बटलर जैसा बल्लेबाज फार्म में हो तो उसे रोकना मुश्किल होता है. टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है. ‘

Next Article

Exit mobile version