नयी दिल्ली : भारत सहित कुल 15 देशों के 422 खिलाड़ी 30 और 31 मई को मुंबई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र की नीलामी का हिस्सा होंगे. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार नीलामी में 58 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इनके अलावा 87 खिलाड़ियों का चयन एक देशव्यापी कार्यक्रम से किया गया है जिसका उद्देश्य भविष्य के लिये कबड्डी खिलाड़ियों की खोज करना है. इन खिलाड़ियों के लिये 12 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी.
इनमें से नौ टीमों ने 21 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में बरकरार रखा है जबकि तीन फ्रेंचाइजी नये सिरे से अपनी टीमों का गठन करेंगी। नीलामी पूल में भारत के अलावा ईरान, बांग्लादेश, जापान, कीनिया, कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका आदि के खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें…