फार्मूला वन ड्राइवर सर जैक ब्राभम का निधन

सिडनी : महान फार्मूला वन ड्राइवर और टीम मालिक सर जैक ब्राभम का आज लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया. उन्होंने तीन विश्व ड्राइवर्स चैम्पियनशिप जीती थी और अपनी बनाई हुई कार में रेस जीतने वाले अकेले ड्राइवर थे. वह मोटरस्पोर्ट्स में योगदान के लिये नाइट की उपाधि पाने वाले पहले ड्राइवर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 1:25 PM

सिडनी : महान फार्मूला वन ड्राइवर और टीम मालिक सर जैक ब्राभम का आज लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया. उन्होंने तीन विश्व ड्राइवर्स चैम्पियनशिप जीती थी और अपनी बनाई हुई कार में रेस जीतने वाले अकेले ड्राइवर थे. वह मोटरस्पोर्ट्स में योगदान के लिये नाइट की उपाधि पाने वाले पहले ड्राइवर भी थे.

उनके बेटे डेविड ने एक बयान में कहा, यह हमारे लिये काफी दुखद दिन है. मेरे पिता का 88 बरस की उम्र में निधन हो गया. ऑस्ट्रेलिया के ब्राभम ने 1959 और 1960 में ड्राइवर्स चैम्पियनशिप जीती और फिर 1966 में अपनी बनाई कार से यह कारनामा कर दिखाया.

Next Article

Exit mobile version