राष्ट्रमंडल खेलों से लापता अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरण मांगी

सिडनी : पिछले महीने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान गायब हुए अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरण मांगी है. गोल्ड कोस्ट में हुए खेलों के दौरान एक दर्जन से अधिक अफ्रीकी खिलाड़ी लापता हो गए थे जिनमें रवांडा, युगांडा और सियरा लियोन के खिलाड़ी शामिल थे. अधिकारी कैमरून के भी आठ खिलाड़ियों की तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 3:04 PM

सिडनी : पिछले महीने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान गायब हुए अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरण मांगी है. गोल्ड कोस्ट में हुए खेलों के दौरान एक दर्जन से अधिक अफ्रीकी खिलाड़ी लापता हो गए थे जिनमें रवांडा, युगांडा और सियरा लियोन के खिलाड़ी शामिल थे.

अधिकारी कैमरून के भी आठ खिलाड़ियों की तलाश में है. सिडनी में रिफ्यूजी एडवाइस एंड केसवर्क सर्विस ( आरएसीएस ) ने कहा कि कइयों ने उनसे संपर्क किया लेकिन उन्होंने संख्या या देश के बारे में बताने से इनकार कर दिया.

आरएसीएस की वकील सारा डेल ने एक बयान में कहा , ऑस्ट्रेलिया में शरण की मांग करने वाले हर व्यक्ति के दावे की पूरी जांच की जानी चाहिये. चाहे वे छात्र हों, सैलानी या खिलाड़ी.खिलाड़ियों का वीजा मुंगलवार रात खत्म हो रहा है और गृह मंत्री पीटर डुटोन ने चेताया है कि वीजा अवधि से अधिक रूकने वालों को देश से निकाल बाहर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version