Loading election data...

नडाल फ्रेंच ओपन से पहले बने नंबर एक, जोकोविच शीर्ष 20 से बाहर

पेरिस : राफेल नडाल ने रोम मास्टर्स का खिताब जीतकर सोमवार को जारी एटीपी विश्व टेनिस रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया. इस जीत से नडाल ने रोजर फेडरर को नंबर एक स्थान से हटाया जो इस साल क्लेकोर्ट सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. फेडरर पिछले सप्ताह ही नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 7:11 PM

पेरिस : राफेल नडाल ने रोम मास्टर्स का खिताब जीतकर सोमवार को जारी एटीपी विश्व टेनिस रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया. इस जीत से नडाल ने रोजर फेडरर को नंबर एक स्थान से हटाया जो इस साल क्लेकोर्ट सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

फेडरर पिछले सप्ताह ही नंबर एक बने थे. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की रैंकिंग में गिरावट जारी है। वह चार पायदान नीचे 22 वें स्थान पर खिसक गये हैं.

इसे भी पढ़ें…

नडाल ने आठवीं बार रोम मास्टर्स का खिताब जीता

एटीपी रैकिंग में स्पेन के नडाल और स्विट्जरलैंड के फेडरर के बाद जर्मनी अलेक्सांद्र ज्वेरेव , क्रोएशिया के मारिन सिलिच , बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव , अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो , दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन , आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम , बेल्जियम के डेविड गोफिन और अमेरिका के जान इसनर का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version