विश्व कप हाकी टीम का हौसला बढायेंगे तेंदुलकर

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यहां विश्व कप के लिये चुनी भारतीय हाकी टीम का हौसला बढाने पहुंचे. उन्होंने टीम के 31 मई से 15 जून तक नीदरलैंड के हेग में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुटे खिलाडियों से बातचीत कर उनका हौसला बढाया. तेंदुलकर भारतीय हाकी टीम के कप्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 5:38 PM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यहां विश्व कप के लिये चुनी भारतीय हाकी टीम का हौसला बढाने पहुंचे. उन्होंने टीम के 31 मई से 15 जून तक नीदरलैंड के हेग में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुटे खिलाडियों से बातचीत कर उनका हौसला बढाया. तेंदुलकर भारतीय हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह के विशेष आग्रह पर आज यहां आये. उन्होंने पूरी टीम के साथ करीब दो घंटे का समय बिताया और इस दौरान उन्होंने खिलाडियों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किये.

सरदार ने कहा, ‘‘सचिन पाजी आज हमसे मिलने आये. मैंने कुछ दिन पहले उनसे दिल्ली आने और हमसे मिलने का आग्रह किया था. उन्होंने खिलाडियों के साथ अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार किया और टीम का हौसला बढाने के लिये अचानक यहां पहुंच गये.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके दौरे के बारे में 10 दिन पहले से जानता था और केवल मुख्य कोच टेरी वाल्श और हाई परफोरमेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस को ही इसके बारे में बताया था. लेकिन हमने इसे गोपनीय रखना ठीक समझा ताकि टीम के खिलाडियों के लिये यह सुखद हैरानी रहे.’’ सरदार ने यहां अशोका होटल में हाकी टीम के साथ तेंदुलकर से मुलाकात के बारे में कहा, ‘‘उन्होंने मेरा दिन बना दिया.’’

उन्होंने कहा कि तेंदुलकर हाकी खिलाडियों के साथ मैदान के अंदर और बाहर के अनुभव साझा किये जो विश्व कप के दौरान टीम के लिये काफी प्रेरणादायी साबित होंगे. सरदार ने कहा, ‘‘सचिन पाजी ने खिलाडियों से अपने अनुभव बांटे और टीम को ‘गुडलक’ कहा. उन्होंने खिलाडियों को बताया कि मैच के लिये किस तरह तैयारी की जाये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्रिकेट की तरह हाकी भी टीम गेम है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं और उनके इस दौरे से खिलाडियों में आत्मविश्वास भरेगा. ’’

Next Article

Exit mobile version