साइना का शानदार प्रदर्शन, भारत ने थाईलैंड को हराया

नयी दिल्ली: साइना नेहवाल ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया जिससे भारतीय महिला टीम ने उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां थाईलैंड पर आसान जीत दर्ज करके ग्रुप वाई में शीर्ष स्थान हासिल किया.स्टार शटलर साइना और पीवी सिंधु ने पहले दो एकल में आसान जीत दर्ज की जिसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 11:11 PM

नयी दिल्ली: साइना नेहवाल ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया जिससे भारतीय महिला टीम ने उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां थाईलैंड पर आसान जीत दर्ज करके ग्रुप वाई में शीर्ष स्थान हासिल किया.स्टार शटलर साइना और पीवी सिंधु ने पहले दो एकल में आसान जीत दर्ज की जिसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोडी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने भारत को 3-0 की अजेय बढत दिलायी.

साइना ने अपने करारे शाट और कोर्ट कवरेज का शानदार नमूना पेश किया तथा पहले एकल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को 22-20, 21-14 से हराकर भारत को थाईलैंड पर शानदार शुरुआत दिलायी.

मलेशिया ग्रां प्री गोल्ड विजेता पी वी सिंधु ने पोर्नटिप बुरानप्रासरत्सुक के खिलाफ पहले गेम में 11-14 से पिछडने के बाद वापसी करते हुए पहले 19-19 से बराबरी की और फिर 37 मिनट तक चले मैच में 21-19, 21-14 से जीत दर्ज की। इसे भारत को 2-0 से बढत मिल गयी.

ज्वाला और अश्विनी की 2011 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता टीम ने फिर से शानदार खेल दिखाया तथा दुआंगानोंग अरुनकेसोर्न और सावित्री अमित्रपाई को 33 मिनट तक चले मुकाबले 21-16, 21-13 से हरा दिया.

Next Article

Exit mobile version