29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशियों के सिर चढ़कर बोल रहा है विश्व कप फुटबॉल का खुमार

मेराजनगर : विश्व कप फुटबॉल का खुमार इन दिनों बांग्लादेशियों के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते झंडे बनाने वाले चांदी कूट रहे हैं ओर सबसे ज्यादा मांग लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना और नेमार की ब्राजील टीम के ध्वजों की है. रूस में अगले महीने शुरू हो रहे फुटबॉल के महासमर से पहले हुसैन […]

मेराजनगर : विश्व कप फुटबॉल का खुमार इन दिनों बांग्लादेशियों के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते झंडे बनाने वाले चांदी कूट रहे हैं ओर सबसे ज्यादा मांग लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना और नेमार की ब्राजील टीम के ध्वजों की है.

रूस में अगले महीने शुरू हो रहे फुटबॉल के महासमर से पहले हुसैन दिन रात अपने छोटे से कारखाने में झंडे बनाने में लगा है. उसने कहा , पिछले दो महीने से हम लगातार काम कर रहे हैं.

उसने कहा , इन दिनों तो दो घंटे की नींद भी मयस्सर नहीं होती. बांग्लादेश में आम तौर पर क्रिकेट की दीवानगी देखी जाती है लेकिन चार साल में एक बार विश्व कप के दौरान यहां फुटबॉल का जादू चलता है.

इसे भी पढ़ें….

अपराधियों से संबंध रखने के आरोप में इटली में फुटबॉलरों से होगी पूछताछ

भले ही फीफा विश्व रैकिंग में बांग्लादेश 202 टीमों में 197वें स्थान पर हो लेकिन फुटबॉल के मुरीदों की यहां कमी नहीं है. यहां सड़कों पर ब्राजील और अर्जेंटीना के झंडों की भरमार है और 14 जून को टूर्नामेंट शुरू होने के बाद तो दीवानगी का आलम कुछ और ही होगा.

कई घर यहां कामचलाऊ छापेखानों और सिलाईघरों में बदल गये हैं. हुसैन ने कहा , हम रोज हजारों झंडे बना रहे हैं और अभी तक अर्जेंटीना के 11000 झंडे बन चुके हैं. एक कारखाने के मालिक सलीम हवलदार ने बताया कि अर्जेंटीना और ब्राजील यहां दो सबसे लोकप्रिय टीमें है. उसने कहा , मुझे अर्जेंटीना के 50 फुट के झंडे बनाने का भी आर्डर मिला है. इन दोनों टीमों के अलावा स्पेन, जर्मनी और पुर्तगाल भी लोकप्रिय हैं.

इसे भी पढ़ें….

फुटबॉल विश्व कप : ड्रोन हमले से निपटने की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें