सेरेना क्वाफा में, फेरर भी अंतिम आठ में
पेरिस: अमेरिका की शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स ने आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनायी जहां उनकी भिड़ंत श्वेतलाना कुज्नेत्सोवा से होगी जबकि पुरुष वर्ग में डेविड फेरर और फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे. सेरेना को दुनिया की […]
पेरिस: अमेरिका की शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स ने आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनायी जहां उनकी भिड़ंत श्वेतलाना कुज्नेत्सोवा से होगी जबकि पुरुष वर्ग में डेविड फेरर और फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे.
सेरेना को दुनिया की शीर्ष युगल खिलाड़ी इटली की रोबर्टा विंची को महज 70 मिनट में 6-1 , 6-3 से मात दी. इस अमेरिकी ने अभी तक अपने चार मैचों में केवल 10 गेम गंवाये हैं. इससे वह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाये हैं, उन्होंने अपनी पहली रोलां गैरां ट्राफी 11 साल पहले हासिल की थी.
अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना रुस की गैर वरीय कुज्नेत्सोवा से होगा जिन्होंने 2009 में पेरिस में खिताब जीता था, इसमें उन्होंने रोमांचक क्वार्टरफाइनल में सेरेना को हराया था. रुस की 27 वर्षीय कुज्नेत्सावेवा ने जर्मनी की आठवीं वरीय एंजेलिक कर्बर पर 6-4 , 4-6 , 6-3 से जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनायी. पुरुष एकल वर्ग में स्पेन के चौथे वरीय टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3 , 6-1 , 6-1 से पराजित किया.
इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने एक भी सेट गंवाये बिना अंतिम आठ में प्रवेश किया. वह टामी राबरेडो से भिड़ेंगे जिन्होंने निकोलस एलमाग्रो को 6-7, 3-6 , 6-4 , 6-4 , 6-4 से पराजित किया. इससे यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला दो स्पेनिश खिलाड़ियों के बीच ही होगा.
फेरर का अपने कैरियर में रोबरेडो के खिलाफ रिकार्ड 6-2 का है. फ्रांस के छठे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने सर्बिया के गैर वरीय विक्टर ट्रोइकी को आसानी से सीधे सेटों में 6-3 , 6-3 , 6-3 से मात देकर अंतिम आठ में जगह पक्की की. अब वह स्विट्जरलैंड के दूसरे वरीय रोजर फेडरर और फ्रांस के 15वें वरीय जाइल्स सिमोन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के सामने होंगे.