19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाई दी

जकार्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल अगस्त में होने वाले 18 वें एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाईं देते हुए इस खेल महाकुंभ की सफल आयोजन की उम्मीद जतायी. एशियाई खेल 2018 को जकार्ता – पालेमबांग 2018 के नाम से जाना जाता है. इन का आयोजन 18 अगस्त से दो […]

जकार्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल अगस्त में होने वाले 18 वें एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाईं देते हुए इस खेल महाकुंभ की सफल आयोजन की उम्मीद जतायी.

एशियाई खेल 2018 को जकार्ता – पालेमबांग 2018 के नाम से जाना जाता है. इन का आयोजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया में होगा. मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात के बाद जारी विज्ञप्ति में एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाई दी.

इंडोनेशिया में 1962 के बाद पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा हैं. प्रधानमंत्री ने कहा , मैं अगस्त में होने वाले 18 वें एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए इंडोनेशिया को बधाईं देता हूं. उन्होंने कहा , मैं आश्वस्त हूं कि यह ऐतिहासिक और महान आयोजन होगा.

एशियाई खेलों में 45 देशों के लगभग 10, 000 खिलाड़ी 40 खेलों में अपनी किस्मत आजमाएंगे. जकार्ता स्थित गेलोरा बुंग कार्नो मुख्य स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह का आयोजन होगा. पहली बार एशियाई खेलों की मेजबानी दो शहर (जकार्ता और पालेमबांग) करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें