भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार उबेर कप के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली: भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. टीम ने यहां सिरी फोर्ट खेल परिसर में उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया पर 3-0 की जीत से इतिहास में पहली बार महिला टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत ने अब कम से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 12:04 AM

नयी दिल्ली: भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को इतिहास रच दिया. टीम ने यहां सिरी फोर्ट खेल परिसर में उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया पर 3-0 की जीत से इतिहास में पहली बार महिला टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत ने अब कम से कम पहला उबेर कप कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिया. साइना नेहवाल ने लिंडावेनी फानेत्री पर 45 मिनट में 21-17 , 21-10 की जीत से भारतीय टीम के लिये सकारात्मक शुरुआत की. इसके बाद पीवी सिंधु ने कडे मुकाबले में बेलाट्रिक्स मनुपुट्टी पर 21-16 , 10-21 , 25-23 से चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की.

ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी जोडी ने इसके बाद पोली ग्रेसिया और नित्या क्रिशिंदा महेश्वरी पर पहले युगल मुकाबले में 21-18 , 21-18 की जीत से मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया. भारतीय टीम अब शुक्रवार को उबेर कप के सेमीफाइनल में जापान से भिडेगी.

दूसरी वरीय जापान और पूर्व चैम्पियन कोरिया ने भी आराम से उबेर कप के अंतिम चार में जगह बनायी.जापान ने डेनमार्क को 3-0 से जबकि कोरिया ने पहले एकल में विश्व चैम्पियन रतचानोक इंतानोन से मिली शिकस्त के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड पर 3-1 की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया. थामस कप पुरुष टीम चैम्पियनशिप में गत चैम्पियन चीन ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना जापान से होगा.

फ्रांस के कप्तान ब्राइस लेवरडेज के शानदार प्रदर्शन से शानदार जीत दर्ज की लेकिन जापान ने वापसी करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की. चीन की टीम रिकार्ड छठी बार खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version