एशियाई खेलों के लिये भारतीय टीम में पेस की वापसी, युकी को आराम
नयी दिल्ली : अनुभवी लिएंडर पेस ने एशियाई खेलों के लिये भारतीय टेनिस टीम में वापसी की है जबकि देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी को 12 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है चूंकि उनका अमेरिकी ओपन खेलना लगभग तय है. भारतीय टीम में छह महिला और छह पुरुष खिलाड़ी है जो इंडोनेशिया […]
नयी दिल्ली : अनुभवी लिएंडर पेस ने एशियाई खेलों के लिये भारतीय टेनिस टीम में वापसी की है जबकि देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी को 12 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है चूंकि उनका अमेरिकी ओपन खेलना लगभग तय है.
भारतीय टीम में छह महिला और छह पुरुष खिलाड़ी है जो इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में भाग लेंगे. युकी विश्व रैंकिंग में 94वें स्थान पर हैं जिनका अमेरिकी ओपन में खेलना लगभग तय है लिहाजा एआईटीए की चयन समिति ने उन्हें बाहर रहने की छूट दी है.
पालेंबांग में टेनिस स्पर्धायें 19 से 25 अगस्त तक होंगी जबकि अमेरिकी ओपन 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. समय के अभाव में यात्रा और रिकवरी करना कठिन हो जाता. छह सदस्यीय टीम में तीन एकल विशेषज्ञ रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल है जबकि युगल विशेषज्ञ पेस, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं.
महिला टीम में एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, करमन कौर थांडी, रुतुजा भोसले, प्रांजला यादलापल्ली, रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबरे हैं. जीशान अली टीम के कोच और पुरुष टीम के कप्तान होंगे. महिला टीम की कोच अंकिता भांबरी होंगी.