इंडोनेशिया को हरा भारत उबेर कप के सेफा में
नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवार को यहां सिरी फोर्ट खेल परिसर में उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया पर 3-0 की जीत से इतिहास में पहली बार महिला टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. साइना नेहवाल ने लिंडावेनी फानेत्री पर 45 मिनट में 21-17, 21-10 की जीत से भारतीय टीम के […]
नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवार को यहां सिरी फोर्ट खेल परिसर में उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया पर 3-0 की जीत से इतिहास में पहली बार महिला टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. साइना नेहवाल ने लिंडावेनी फानेत्री पर 45 मिनट में 21-17, 21-10 की जीत से भारतीय टीम के लिए सकारात्मक शुरुआत की. इसके बाद पीवी सिंधू ने कड़े मुकाबले में बेलाट्रिक्स मनुपुट्टी पर 21-16, 10-21, 25-23 से चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की.
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी जोड़ी ने इसके बाद पोली ग्रेसिया और नित्या क्रिशिंदा महेश्वरी पर पहले युगल मुकाबले में 21-18, 21-18 की जीत से मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया. भारतीय टीम अब शुक्रवार को उबेर कप के सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगी.
दूसरी वरीय जापान और पूर्व चैंपियन कोरिया ने भी आराम से उबेर कप के अंतिम चार में जगह बनायी. जापान ने डेनमार्क को 3-0 से जबकि कोरिया ने पहले एकल में विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन से मिली शिकस्त के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड पर 3-1 की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया.