इंटर कांटिनेंटल कप : चीनी ताइपै को हराकर फाइनल में जगह बनाने उतरेगा कीनिया

मुंबई : भारत से मिली 3-0 से हार को भुलाकर कीनिया शुक्रवार को चीनी ताइपै को आखिरी लीग मैच में हराकर इंटर कांटिनेंटल कप फुटबॉल के फाइनल में जगह बनाना चाहेगा. दोनों टीमें चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को खेलेंगी. भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है. दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:06 PM

मुंबई : भारत से मिली 3-0 से हार को भुलाकर कीनिया शुक्रवार को चीनी ताइपै को आखिरी लीग मैच में हराकर इंटर कांटिनेंटल कप फुटबॉल के फाइनल में जगह बनाना चाहेगा.

दोनों टीमें चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को खेलेंगी. भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है. दूसरे स्थान के लिये न्यूजीलैंड और कीनिया दोनों दौड़ में हैं. कीनियाई टीम चीनी ताइपै पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचना चाहेगी.

वहीं न्यूजीलैंड अगर आज भारत से हार जाता है तो कीनिया को सिर्फ जीत की जरूरत होगी, जीत का अंतर मायने नहीं रखेगा. युवा खिलाड़ियों के साथ उतरी कीनिया को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि शारीरिक रूप से मजबूत उसके खिलाड़ी आक्रामक खेल दिखाते हैं.

कीनिया के लिये फायदे की बात यह है कि उसने दोनों मैच बारिश में खेले हैं और उसे पता है कि मुंबई फुटबॉल एरेना में हालात कैसे होंगे. दूसरी ओर चीनी ताइपै के पास खोने के लिये कुछ नहीं है तो वह बिना किसी दबाव के प्रतिष्ठा बचाने के लिये खेलेगा.

Next Article

Exit mobile version