विश्व कप के खिलाफ ब्राजील में रैली में जुटे हजारो प्रदर्शनकारी

साओ पाउलो : विश्व कप पर हो रहे बेतहाशा खर्च के खिलाफ और निराश्रित मजदूरों की मदद के लिये आयोजित एक रैली में हजारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया.पुलिस के मुताबिक रैली में भाग लेने वालों की तादाद 15000 थी जबकि आयोजकों ने इससे दुगुनी संख्या में लोगों के भाग लेने क दावा किया है. फुटबाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 4:28 PM

साओ पाउलो : विश्व कप पर हो रहे बेतहाशा खर्च के खिलाफ और निराश्रित मजदूरों की मदद के लिये आयोजित एक रैली में हजारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया.पुलिस के मुताबिक रैली में भाग लेने वालों की तादाद 15000 थी जबकि आयोजकों ने इससे दुगुनी संख्या में लोगों के भाग लेने क दावा किया है. फुटबाल वेबसाइट के अनुसार होमलेस वर्कर्स मूवमेंट ने कहा कि बारिश के बावजूद कल हुई रैली पिछले कुछ हफ्तों में सबसे बडी थी. ब्राजील में विश्व कप तीन सप्ताह बाद शुरु हो रहा है और 2016 में यहां ओलंपिक होने हैं.

मूवमेंट के एक सदस्य लुईस जियोवानी ने कहा ,‘‘ हम यहां विश्व कप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्व कप पर बेतहाशा खर्च हो रहा है जबकि हमारे पास रहने और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधायें भी नहीं हैं.’’ रैली शांतिपूर्ण रही जिसमें प्रदर्शनकारियों ने ‘फीफा गो बैक ’ जैसे बैनर थामे हुए थे. विश्व कप की मेजबानी से ब्राजीली करदाताओं पर 11 अरब डालर का भार पडेगा.

Next Article

Exit mobile version