मुंबई : इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2018 जीतने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि हम बहुत खुश हैं, जिस तरह का सपोर्ट हमें मुंबई में मिला, वैसा सपोर्ट अगर हमें मिलता रहे तो हम भारत को बहुत कुछ दे सकते हैं. यह हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायी है कि स्टेडियम फुल स्ट्रेंथ में पैक था. गौरतलब है कि सुनील छेत्री ने कल अपने इंटरनेशनल कैरियर का 64वां गोल दागा और विश्व के महानतम खिलाड़ियों की सूची में शुमार लियोनेल मेस्सी के 64 गोल की बराबरी कर ली. गौरतलब है कि वर्तमान में सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जिन्होंने 81 गोल दागे हैं उनके बाद मेस्सी का ही नाम था, जिनकी बराबरी कल सुनील छेत्री ने कर ली.
Advertisement
छेत्री ने कहा, मेस्सी से तुलना को मैं गंभीरता से नहीं लेता, हां मैं दर्शकों के सपोर्ट से बहुत खुश हूं
मुंबई : इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2018 जीतने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि हम बहुत खुश हैं, जिस तरह का सपोर्ट हमें मुंबई में मिला, वैसा सपोर्ट अगर हमें मिलता रहे तो हम भारत को बहुत कुछ दे सकते हैं. यह हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायी है कि स्टेडियम फुल […]
मेस्सी के गोल की बराबरी करने पर छेत्री ने कहा कि मैं मेस्सी के साथ तुलना को गंभीरता से नहीं लेता. मेस्सी महानतम खिलाड़ी हैं, हां मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने देश के लिए 64 गोल कर दिया है.
दर्शकों से वीडियो पोस्ट कर अपील करने के सवाल पर छेत्री ने कहा कि मैं कुछ नहीं सोच रहा था, मेरे दिमाग में कुछ था जिसे मैंने कहा, मुझे खुशी है कि लोगों ने उसे समझा. मैं बहुत खुश हूं कि हमें इतना सपोर्ट मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement