सीरियाई खिलाड़ी ने कहा, फुटबॉल से हो सकती है अमन की बहाली

मास्को : राजनीति के कारण अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के पांच साल गंवाने वाले सीरिया के महान फुटबॉलर फिरास अल खातिब ने कहा है कि अब वह राजनीति की परवाह नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि इस युद्धजर्जर देश में फुटबॉल अमन की बहाली कर सकता है. फिरास ने 2012 में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 10:02 PM

मास्को : राजनीति के कारण अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के पांच साल गंवाने वाले सीरिया के महान फुटबॉलर फिरास अल खातिब ने कहा है कि अब वह राजनीति की परवाह नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि इस युद्धजर्जर देश में फुटबॉल अमन की बहाली कर सकता है.

फिरास ने 2012 में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असाद के खिलाफ प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय टीम से नाम वापिस ले लिया था. वह पांच साल तक देश के लिये नहीं खेले लेकिन अपने देशवासियों की खातिर इस साल फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिये कप्तानी को तैयार हुए.

उन्होंने कहा , हमारे खिलाड़ी हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते रहेंगे ताकि अपने प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला सकें. उन्होंने कहा , हम राजनीति की परवाह नहीं करते. हम फुटबॉल खेलते हैं और दूसरी चीजों के बारे में नहीं सोचते.

इसे भी पढ़ें…

FIFA फुटबॉल वर्ल्‍ड कप का रंगारंग आगाज, चाइकोवस्की की धुन पर ‘रशिया रशिया ‘ से गूंज उठा स्टेडियम

फिरास ने कहा , हमें दुख है कि विश्व कप में जगह नहीं बना सके लेकिन यह फुटबॉल है. हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. हमारे देश में काफी समस्यायें हैं और छह साल से सीरिया में जंग जारी है. राष्ट्रीय टीम से दूर रहने के सवाल पर उन्होंने कहा , यह लंबी दास्तान है लेकिन मैं आखिर में टीम के साथ हूं ताकि अपने खिलाड़ियों और वतन की मदद कर सकूं.

इसे भी पढ़ें…

FIFA WC : रूस के ल्यूरी गाजिंस्की ने किया फीफा विश्व कप 2018 का पहला गोल

Next Article

Exit mobile version