फेडरर फिर से बने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी, स्टुटगार्ट के फाइनल में
स्टुटगार्ट (जर्मनी) : रोजर फेडरर ने शनिवार को यहां पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके स्टुटगार्ट कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और साथ ही फिर से विश्व में नंबर एक स्थान हासिल भी कर लिया. इस 36 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने निक किर्गियोस को 6-7 (2-7), 6-2, 7-6 (7/5) […]
स्टुटगार्ट (जर्मनी) : रोजर फेडरर ने शनिवार को यहां पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके स्टुटगार्ट कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और साथ ही फिर से विश्व में नंबर एक स्थान हासिल भी कर लिया.
इस 36 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने निक किर्गियोस को 6-7 (2-7), 6-2, 7-6 (7/5) से हराया. इस तरह से सोमवार को जब एटीपी रैंकिंग जारी होगी तो वह अपने करियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंच जाएंगे. इसका मतलब होगा कि राफेल नडाल दूसरे स्थान पर खिसक जाएंगे.