स्टुटगार्ट (जर्मनी) : रोजर फेडरर ने रविवार को यहां स्टुटगार्ट कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में मिलोस राउनिच को हराकर अपना 98 वां एटीपी खिताब जीता. शीर्ष वरीय फेडरर (36 वर्ष) इस मुकाबले से पहले ही रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गये थे जिसकी आधिकारिक पुष्टि सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में होगी.
वह अगले हफ्ते हाले में शीर्ष वरीय के तौर पर खेलेंगे. उन्होंने फाइनल में कनाडा के खिलाड़ी को सीधे सेटो में 6-4, 7-6 से शिकस्त देकर ग्रास कोर्ट पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी.
अगले महीने अपने नौवें विंबलडन खिताब की दावेदारी पेश करने की तैयारी कर रहे फेडरर तीसरे प्रयास में यहां जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्हें 2016 में डोमिनिक थिएम ने सेमीफाइनल में हराया था जबकि पिछले साल टामी हास ने पहले दौर में उन्हें हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था.
फेडरर ने 78 मिनट चले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कहा , मेरे लिये यह शानदार वापसी है. मैं अपने तीसरे प्रयास में इस टूर्नामेंट को जीतकर खुश हूं.