आइस हॉकी के दबदबा वाले स्वीडन में लोकप्रिय हो रहा क्रिकेट

स्टॉकहोम : स्वीडन के मैदानों पर अब बल्ले और गेंद की चमक दिख रही है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रवासियों के कारण इस देश में क्रिकेट धीरे धीरे लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है. ऐसे देश में जहां आइस हॉकी का दबदबा है वहां दस साल पहले तक बमुश्किल ही किसी को क्रिकेट खेलते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 8:02 PM

स्टॉकहोम : स्वीडन के मैदानों पर अब बल्ले और गेंद की चमक दिख रही है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रवासियों के कारण इस देश में क्रिकेट धीरे धीरे लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है. ऐसे देश में जहां आइस हॉकी का दबदबा है वहां दस साल पहले तक बमुश्किल ही किसी को क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस खेल की लोकप्रियता बढ़ी है.

स्वीडन के विभिन्न शहरों में अब 65 टीमें हैं. स्वीडिश क्रिकेट महासंघ के अध्यक्ष तारिक जुवाक ने कहा , तीन या चार साल पहले स्वीडन में 13 क्लब थे तथा खिलाड़ियों की संख्या 600 या 700 थी.

महासंघ के अब चार डिवीजन हैं और 2000 से अधिक खिलाड़ी उससे जुड़े हैं. इनमें से आधे खिलाड़ियों के पास स्वीडन की नागरिकता है जबकि बाकी इसके लिये इंतजार कर रहे हैं. केवल कुछ खिलाड़ी ही स्वीडन में जन्में हैं.

Next Article

Exit mobile version