वर्ल्ड कप में पांच गोल कर गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे निकले इंग्लैंड के कप्तान

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने रविवार को विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप जी के मैच में पनामा के खिलाफ हैट्रिक गोल किये. वह विश्व कप में हैट्रिक बनानेवाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ज्यौफ हर्स्ट 1996 में, जबकि गैरी लिनेकर 1986 में यह कारनामा कर चुके हैं. हैरी केन ने 32 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 7:12 AM

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने रविवार को विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप जी के मैच में पनामा के खिलाफ हैट्रिक गोल किये. वह विश्व कप में हैट्रिक बनानेवाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ज्यौफ हर्स्ट 1996 में, जबकि गैरी लिनेकर 1986 में यह कारनामा कर चुके हैं. हैरी केन ने 32 साल बाद अपनी टीम के लिए हैट्रिक गोल किया.

निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में हैरी केन (22वें, 45 प्लस 1 और 62वें मिनट) ने हैट्रिक गोल दागे. केन मौजूदा टूर्नामेंट में पांच गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. ट्यूनीशिया के खिलाफ हैरी केन ने दो और रविवार को पनामा के खिलाफ उन्होंने तीन गोल दागे.

गोल्डन बूट की दौड़ में दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बेल्जियम के रोमेलू लुकाकु चल रहे हैं. दोनों के टूर्नामेंट में चार-चार गोल हैं. रोनाल्डो ने पहले मैच में स्पेन के खिलाफ हैट्रिक गोल किये थे, जबकि दूसरे मैच में मोरक्को के खिलाफ रोनाल्डो सिर्फ एक गोल ही कर सके. वहीं, बेल्जियम के लुकाकू ने पनामा के खिलाफ दो और ट्यूनीशिया के खिलाफ दो गोल किये हैं.
सर्वाधिक गोल करनेवाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच गोल
हैरी केन (इंग्लैंड) 02 05
रोमेलु लुकाकू (बेल्जियम) 02 04
रोनाल्डो (पुर्तगाल) 02 04
डेनिस चेरिशेव (रूस) 03 03
डिएगो कोस्टा (स्पेन) 02 03

Next Article

Exit mobile version