साइना नेहवाल मलेशियाई ओपन के दूसरे दौर में

कुआलालम्पुर : भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने मंगलवार यहां हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से हराकर सात लाख डालर इनामी मलेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने केवल 42 मिनट में जीत दर्ज की. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 3:58 PM

कुआलालम्पुर : भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने मंगलवार यहां हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से हराकर सात लाख डालर इनामी मलेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने केवल 42 मिनट में जीत दर्ज की. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी. उन्हें हालांकि कड़े ग्रुप में रखा गया है और अगले दौर में उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची का सामना करना होगा.

लगभग एक महीने के विश्राम के बाद पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत सहित भारत के चोटी के शटलर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के दक्षिण पूर्व एशिया चरण से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version