ब्रेडा (नीदरलैंड) : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में भारत को 3-1 से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी में रविवार को यहां अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.
यह लगातार दूसरा मौका है जब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया है. ऑस्ट्रेलिया का यह 15 वां चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब है जबकि भारत एक बार भी इस खिताब को नहीं जीत सका. यह टूर्नामेंट का 37 वां और अंतिम सत्र था.
मैच की शुरुआत से ही दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर दिखी. मैच के 24 वें मिनट में ब्लैक गोवेर्स ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया. विवेक सागर ने 42 वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को बराबरी दिलायी.
चौथे क्वार्टर का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर टायलर लोवेल तीन बचाव कर मैच के हीरो बने. मेजबान नीदरलैंड ने ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.