लंदन : रोजर फेडरर ने अपना बैंक बैलेंस में जबर्दस्त इजाफा किया है और रिपोर्टों के अनुसार इस स्विस खिलाड़ी ने लगातार 20 वीं बार विंबलडन में उतरने से पहले 30 करोड़ डालर का करार किया है जो उनकी पोशाक से जुड़ा है.
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी और आठ बार के विंबलडन चैंपियन ने जापानी कंपनी यूनिक्लो के साथ करार किया है और इस तरह से नाइकी के साथ दो दशकों से चला आ रहा संबंध तोड़ दिया है. उनका नया करार की लागत 30 करोड़ डालर आंकी जा रही है जो कि दस साल के लिये होगा.
रिपोर्टों के अनुसार वह नाइकी से प्रतिवर्ष एक करोड़ डालर की ही कमाई कर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि सर्बिया के डुसान लाजोविच पर पहले दौर में 6-1 6-3 6-4 से जीत के दौरान उन्होंने नाइकी के जूते पहन रखे थे.