लोपेज ने बनाया लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम खेलने का रिकॉर्ड, जीत के साथ मनाया जश्न

लंदन : स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने मंगलवार को विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकार्ड बनाया. लोपेज का यह लगातार 66 वां मेजर टूर्नामेंट है. लोपेज ने अपने रिकार्ड का जश्न जीत के साथ मनाया. उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गये मैच में अर्जेंटीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 8:37 PM

लंदन : स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने मंगलवार को विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकार्ड बनाया.

लोपेज का यह लगातार 66 वां मेजर टूर्नामेंट है. लोपेज ने अपने रिकार्ड का जश्न जीत के साथ मनाया. उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गये मैच में अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी. स्पेन के बायें हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंडस्लैम में खेलने के रिकार्ड की बराबरी की थी.

फ्रेंच ओपन 2001 में पदार्पण के बाद से लोपेज किसी ग्रैंडस्लैम से बाहर नहीं रहे. लोपेज ने मजाकिया लहजे में कहा , जब मैं रिकार्ड तोड़ने वाला था तो मुझे लगा कि किसी चीज में तो फेडरर को हरा रहा हूं.

लोपेज हालांकि फेडरर के खिलाफ 13 बार कोर्ट में उतरे है लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर सके. उन्होंने स्वीकार किया कि किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने और रैंकिग में शीर्ष 10 में नहीं आने के बावजूद भी उन्हें फेडरर , रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे खिलाड़ियों के दौर में खेलने से प्रेरणा मिली.

ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन में ही किया जब वह 2005, 2008 और 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. वह 2015 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version