फीफा विश्व कप:फुटबॉल में फिट होंगे छह एचडी कैमरे

नयी दिल्ली : ब्राजील में होनेवाले आगामी फीफा विश्व कप में तकनीक अहम भूमिका अदा करेगी. इसमें इस्तेमाल होने वाली ब्राजुका नामक फुटबॉल में छह एचडी कैमरे फिट होंगे, जो मैदानी एक्शन के 360 कोण के दृश्य सहेजेंगे. इस बॉल के डिजाइन में नीले, संतरी और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 7:43 AM

नयी दिल्ली : ब्राजील में होनेवाले आगामी फीफा विश्व कप में तकनीक अहम भूमिका अदा करेगी. इसमें इस्तेमाल होने वाली ब्राजुका नामक फुटबॉल में छह एचडी कैमरे फिट होंगे, जो मैदानी एक्शन के 360 कोण के दृश्य सहेजेंगे. इस बॉल के डिजाइन में नीले, संतरी और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है और इस पर बने सितारे फुटबॉल के मक्का ब्राजील में इस खेल के प्रति उत्साह और जुनून को दर्शायेंगे.

ब्राजील का सार विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक ब्राजुका से दर्शाया गया है. दक्षिण अफ्रीका में हुए पिछले विश्व कप की आधिकारिक फुटबॉल जाबुलानी की काफी आलोचना की गयी थी, जो हल्की होने के कारण काफी अनिश्चित व्यवहार करती थी. एडिडास ने दावा किया कि इस बार यह फुटबॉल काफी बेहतर है.

इसका वजन 437 ग्राम है और इसकी जल सोखने की दर 0.2 प्रतिशत की है, जिससे बॉल बारिश में भी अपना आकार और वजन बरकरार रखेगी. ब्राजुका का मतलब है जिंदगी जीने का ब्राजीली तरीका. इस नाम को सितंबर 2012 में 10 लाख फुटबॉल प्रशंसकों ने चुना.

Next Article

Exit mobile version