ब्राजील ने ‘हरित विश्व कप’ का वादा किया

ब्रासिलिया : ब्राजील ने इस साल विश्व कप को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिये प्रदूषण दूर करने के कई कदम उठाने की घोषणा की जिसमें उत्सर्जन व्यापार योजना से लेकर ‘हरित पासपोर्ट’ स्मार्टफोन एप्लीकेशन तक शामिल है.पर्यावरण मंत्री इजाबेला टेक्सेरा ने कल यहां इस अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम हरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 1:21 PM

ब्रासिलिया : ब्राजील ने इस साल विश्व कप को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिये प्रदूषण दूर करने के कई कदम उठाने की घोषणा की जिसमें उत्सर्जन व्यापार योजना से लेकर ‘हरित पासपोर्ट’ स्मार्टफोन एप्लीकेशन तक शामिल है.पर्यावरण मंत्री इजाबेला टेक्सेरा ने कल यहां इस अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम हरित लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं.’’ आमतौर पर विश्व कप और अन्य बडे खेल टूर्नामेंट कार्बन उत्पाद के रुप में काफी कूडा छोड जाते हैं.

स्टेडियमों और अन्य ढांचों के निर्माण, टीमों और प्रशंसकों की हवाई यात्रा और मैचों की मेजबानी तक सभी में पृथ्वी को गर्म करने वाली ग्रीनहाउस गैसें जैसे कार्बन डाई आक्साइड काफी मात्र में उत्सर्जित होती हैं.टेक्सेरा ने कहा कि उम्मीद है कि 12 जून से 13 जुलाई तक चलने वाले इस साल के विश्व कप में 59,000 टन कार्बन सीधे पर्यावरण में पहुंचेगी. जब टूर्नामेंट से होने वाले अप्रत्यक्ष उत्सर्जन को भी इसमें शामिल किया गया तो यह करीब 14 लाख टन हो जायेगी जो 2012 लंदन ओलंपिक का आधा होगा.

Next Article

Exit mobile version