विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में फेडरर को चुनौती देंगे केविन एंडरसन

लंदन : विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडनसन को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रोजर फेडरर की चुनौती से पार पाना होगा जिसके लिए वह तैयार हैं. स्थिति और हालात एंडरसन के मुताबिक नहीं होंगे क्योंकि ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर 16 वीं बार विंबलडन मुकाबले के लिए उतरे है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 2:38 PM


लंदन :
विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडनसन को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रोजर फेडरर की चुनौती से पार पाना होगा जिसके लिए वह तैयार हैं. स्थिति और हालात एंडरसन के मुताबिक नहीं होंगे क्योंकि ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर 16 वीं बार विंबलडन मुकाबले के लिए उतरे है और एंडरसन पहली बार यहां क्वार्टरफाइनल में पहुंचे है. एंडरसन इससे पहले चार बार फेडरर के खिलाफ कोर्ट में उतरे है और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं.

यही नहीं 20 ग्रैंडस्लैम विजेता के खिलाफ एंडरसन एक भी सेट नहीं जीत सके हैं. एंडरसन से जब फेडरर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा , ‘ वह इस खेल में पूरी तरह संपूर्ण है , उनका प्रदर्शन निरंतर है और सप्ताह दर सप्ताह वह अच्छा खेल रहे हैं. कोर्ट में उनका मूव इतना शानदार है कि वह काफी सहज लगता है. उनके पास शॉट की कोई कमी नहीं बैकहैंड और आक्रामक फोरहैंड का इस्तेमाल वह बेहतरीन तरीके से करते हैं.’ एंडरसन ने कहा कि 2003 में अपना पहला विंबलडन खिताब जीतने वाले फेडरर हर किसी के आदर्श हैं.

एंडरसन यह जानकर हैरान है कि पिछले 16 वर्षों में फेडरर सिर्फ एक बार क्वार्टर फाइनल में हारे हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए 1994 में वेन फरेरा के बाद विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने एंडरसन ने फेडरर के लिए अपनी योजना बना रखी है. उन्होंने कहा , ‘ मुझे लगता है मेरे खेल के तरीके से उन्हें परेशानी हो सकती है. मैं बड़ा खिलाड़ी हूं , बड़ी सर्विस करता हूं. मैं उन्हें कड़ी टक्कर दूंगा. यह सिर्फ दूसरा मौका है जब मैं सेंटर कोर्ट पर खेलूंगा. मैं इसे किसी अन्य टेनिस मैच की तरह लूंगा.’

FIFA World Cup : बेल्जियम और फ्रांस के बीच पहला सेमीफाइनल आज, फ्रांस के लिए खतरा बन सकते हैं हेजार्ड

Next Article

Exit mobile version