विश्व कप में क्रोएशिया का समर्थन करने पर आलोचना के शिकार हुए नोवाक जोकोविच
बेलग्रेड : सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की विश्व कप फुटबॉल में पड़ोसी क्रोएशिया का समर्थन करने पर स्वदेश में आलोचना झेलनी पड़ रही है और एक सांसद ने उनके बयान को ‘बेवकूफाना’ करार दिया. सत्तारूढ सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसद व्लादीमीर दुजुकानोविच ने ट्वीट किया, ‘केवल बेवकूफ ही क्रोएशिया का समर्थन कर सकता है. […]
बेलग्रेड : सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की विश्व कप फुटबॉल में पड़ोसी क्रोएशिया का समर्थन करने पर स्वदेश में आलोचना झेलनी पड़ रही है और एक सांसद ने उनके बयान को ‘बेवकूफाना’ करार दिया.
सत्तारूढ सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसद व्लादीमीर दुजुकानोविच ने ट्वीट किया, ‘केवल बेवकूफ ही क्रोएशिया का समर्थन कर सकता है. क्या आप शर्मिंदा नहीं हो नोवाक?’ सर्बियाई मीडिया के अनुसार जोकोविच ने विंबलडन में कहा था, ‘मैं क्रोएशिया का समर्थन कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि मैं किसे चैंपियन बनते हुए देखना चाहता हूं.
इसे भी पढ़ें…
विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में फेडरर को चुनौती देंगे केविन एंडरसन
विश्व कप से कई सप्ताह पहले जोकोविच ने क्रोएशियाई खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की थी. इन खिलाड़ियों में लुका मोड्रिच और इवान रैकिटिच भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें…