16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंबल्‍डन : निशिकोरी को हराकर जोकोविच सेमीफाइनल में

लंदन : तीन बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने यहां सेंटर कोर्ट पर जापान के केई निशिकोरी पर 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 की शानदार जीत से विंबल्‍डन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह 31 वर्षीय खिलाड़ी का विंबल्‍डन में आठवां सेमीफाइनल है. वह अपने 32 वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में खेलेंगे जिसमें उनका सामना […]

लंदन : तीन बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने यहां सेंटर कोर्ट पर जापान के केई निशिकोरी पर 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 की शानदार जीत से विंबल्‍डन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

यह 31 वर्षीय खिलाड़ी का विंबल्‍डन में आठवां सेमीफाइनल है. वह अपने 32 वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में खेलेंगे जिसमें उनका सामना दुनिया के नंबर एक राफेल नडाल और पांचवें वरीयता प्राप्त जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. हालांकि 2016 फ्रेंच ओपन (जब उन्होंने करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था) के बाद यह जोकोविच का मेजर टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल है.

बारह बार के मेजर विजेता ने दो ‘ आचार संहिता उल्लघंन ‘ की चेतावनी मिलने के बावजूद जीत दर्ज की , उन्होंने अंपायर कार्लोस रामोस पर ‘ दोहरे मानदंड ‘ अपनाने का आरोप लगाया.जोकोविच को दूसरे सेट में कोर्ट पर रैकेट मारने के लिये चेताया गया , उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि पहली चेतावनी गैरजरूरी थी. उन्होंने कहा , इससे घास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. केई ने चौथे सेट में यही किया था लेकिन उसे चेतावनी नहीं दी गयी.

जोकोविच ने कहा , अंपायर ने कहा कि उन्होंने इसे नहीं देखा. मुझे नहीं लगता कि यह उचित है लेकिन ऐसा ही है. उन्होंने कहा , ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंचना शानदार है. मैं पिछले हफ्ते से अच्छा कर रहा हूं और मेरा स्तर भी ऊंचा हो रहा है. मैं सही समय पर लय हासिल कर रहा हूं.पहला सेट अपने नाम करने के बाद जोकोविच को दूसरे सेट के तीसरे गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट गंवाने की हताशा में अपना रैकेट घास पर मारकर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिये पहली आचार संहिता उल्लघंन की चेतावनी दी गयी. उन्होंने कहा , क्या आपको लगता है कि मैंने कोर्ट को नुकसान पहुंचाया ? वर्ष 2011, 2014 और 2015 का चैम्पियन हालांकि इससे काफी आहत हो गया और उन्होंने सेट गंवा दिया.

जोकोविच ने तीसरे सेट के पांचवें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाये और 4-2 से ब्रेक करते हुए इसे अपने नाम कर 2-1 की बढ़त बना ली. निशिकोरी चौथे सेट में ब्रेक करते हुए 1-0 से आगे हो गए लेकिन उन्होंने लगातार दो सर्विस गंवा दी. रामोस ने निशिकोरी को उसी प्रतिक्रिया पर सजा नहीं दी जिसके लिये जोकोविच को चेताया गया था.

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने जोर से चिल्लाकर कहा , मेरे दोस्त , दोहरे मानदंड. रामोस ने जोकोविच को चौथे सेट के सातवें गेम में सर्विस के लिये जरूरत से ज्यादा समय लेने के उल्लघंन के लिये चेताया. लेकिन 12 वें वरीय ने अंतिम चार में जगह बना ली , उन्होंने इस दौरान 40 विनर जमाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें