नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड में अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी फर्राटा धाविका हिमा दास को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, भारत को एथलीट हिमा दास पर गर्व है जिन्होंने विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता. बधाई हो. इस उपलब्धि से आनेवाले समय में युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.
दास ने फिनलैंड के टेम्पेरे में आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के फाइनल में पहला स्थान हासिल किया.
राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, हमारी शानदार फर्राटा धाविका हिमा दास को विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. विश्व चैम्पियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक स्वर्ण है. असम और भारत के लिए गर्व का पल. अब ओलंपिक पदक का इंतजार.
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी हिमा को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, हिमा दास ने विश्व अंडर 20 चैम्पियनशिप में 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. वह अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में ट्रैक स्पर्धा में पीला तमगा जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं. आपने भारत को गौरवान्वित किया है. यह नारी शक्ति है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिमा की सराहना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं उनकी उपलब्धि को सलाम करता हूं और इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई देता हूं.