लंदन : इस साल विंबलडन में खेलने वाले कोलंबिया के राबर्ट फराह पर जुए से जुड़ी एक वेबसाइट का सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिये तीन महीने का प्रतिबंध और 5,000 डालर का जुर्माना किया गया है. टेनिस इंटिग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने शुक्रवार को यह घोषणा की.
टीआईयू ने बयान में कहा कि फराह ने फरवरी में आनलाइन सट्टेबाजी कंपनी के समर्थन में ट्वीट किया था जो कि भ्रष्टाचार निरोधक नियमों के विपरीत है. बयान में कहा गया है, ‘जब फराह से संपर्क किया गया तो उन्होंने तुरंत ही यह पोस्ट हटा दी और अपनी गलती के लिये माफी मांगी. उन्होंने जांच में पूरी मदद की.’
फराह इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल में हमवतन जुआन सेबेस्टियन काबेल के साथ उप विजेता रहे थे. फराह और काबेल को विंबलडन में छठी वरीयता मिली थी लेकिन वे तीसरे दौर में हार गये थे.