जोकोविच चौथी बार बने विंबलडन चैंपियन, 13वीं ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती

लंदन : सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में केविन एंडरसन को आसानी से 6-2, 6-2 , 7-6 (7-3) से हराकर चौथी विंबलडन ट्रॉफी जीती. जोकोविच ने 2016 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है. तब उन्होंने रोलां गैरां पर अपना करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 10:09 PM

लंदन : सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में केविन एंडरसन को आसानी से 6-2, 6-2 , 7-6 (7-3) से हराकर चौथी विंबलडन ट्रॉफी जीती.

जोकोविच ने 2016 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है. तब उन्होंने रोलां गैरां पर अपना करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा किया था. यह उनका 13 वां ग्रैंडस्लैम खिताब भी है जिससे वह पुरुष ग्रैंडस्लैम विजेताओं की सर्वकालिक सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं जिसमें रोजर फेडरर 20 खिताब से शीर्ष पर काबिज हैं.

यह भी दिलचस्प है कि जोकोविच एक महीने पहले विंबलडन में नहीं खेलने की बात भी कर रहे थे क्योंकि वह पेरिस में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गये थे और एक दशक में उनकी रैंकिंग भी सबसे कम थी. यह 2015 के बाद उनकी विंबलडन में उनकी पहली ट्रॉफी है.

इससे दुनिया का यह 21 वें नंबर के जोकोविच क्रोएशिया के गोरान इवानिसेविच (2001) के बाद आल इंग्लैंड क्लब में जीत दर्ज करने वाले निचली रैंकिंग पर काबिज पहले खिलाड़ी बन गये हैं. एंडरसन पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी थे जो 97 वर्ष में पहली बार यहां फाइनल में पहुंचे और देश के लिये चैम्पियन बनने वाला पहला खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे थे , पर वह इस ख्वाब को पूरा नहीं कर सके.

इसे भी पढ़ें….

सेरेना को था जान का खतरा, पति ने जज्‍बे को किया सलाम

उन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिये कोर्ट पर 21 घंटे बिताये और यह मैराथन प्रयास फाइनल में उनके लिये नुकसानदायक साबित हुआ. साथ ही 30 डिग्री की गर्मी भी वह सहन नहीं कर पा रहे थे जिससे पहले ही गेम में उन्होंने डबल फाल्ट कर दी. रायल बाक्स में डचेस ऑफ कैम्ब्रिज और उनके पति प्रिंस विलियम के साथ बालीवुड अभिनेता हग ग्रांट , टाम हिडलेस्टन मौजूद थे.

जोकोविच ने शुरू से ही शानदार दिख रहे थे , उन्हें पहला सेट 29 मिनट में अपने नाम करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई. वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त एंडरसन थोड़े नर्वस दिखे , उन्होंने पहले गेम में ब्रेक प्वाइंट पर डबल फाल्ट की. जोकोविच ने फिर पांचवें गेम से उनकी सर्विस तोड़ी , उन्होंने ताकतवर रिटर्न किया जिससे एंडरसन की वॉली सीधे नेट में जा गिरी.

पूर्व विंबलडन चैम्पियन ब्योर्न बोर्ग , स्टीफन एडबर्ग और रॉड लीवर जैसे दिग्गज कोर्ट में बैठे थे. दूसरे सेट के शुरू होने से पहले एंडरसन ने दायीं कोहनी का उपचार लिया. जोकोविच ने इस सेट में भी दबदबा बनाये रखा और तीन बार के विंबलडन चैम्पियन ने शानदार ग्राउंड स्ट्रोक से पहले गेम में एंडरसन की सर्विस तोड़ दी जिसके लिये दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने हॉक – आई चैलेंज भी लिया.

इसे भी पढ़ें….

सेरेना को हराकर कर्बर ने जीता पहला विंबलडन खिताब

जोकोविच की तीसरे गेम में सर्विस तोड़ने की उम्मीद पर तब पानी फिर गया जब एंडरसन की गेंद से अतिरिक्त गेंद गिर गयी जिससे इस प्वाइंट को दोबारा खेला गया. हालांकि इससे जोकोविच का ध्यान भंग नहीं हुआ. उन्होंने बाद में दो गेम ब्रेक कर इस सेट को भी आराम से अपने नाम कर लिया.

थके हुए एंडरसन के नाम हालांकि विंबलडन में इस साल सात मैचों में कुल गेम की संख्या का रिकार्ड भी दर्ज हो गया. सेमीफाइनल में साढ़े छह घंटे तक कोर्ट में खेलने वाले एंडरसन तीसरे सेट में भी जूझ रहे थे और इतिहास रचने से चूक गये. एंडरसन ने थोड़ा जज्बा दिखाते हुए 5-4 से बढ़त बना ली और दो सेट प्वाइंट हासिल किये लेकिन जोकोविच पर इससे असर नहीं पड़ा.

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 12 वें गेम में तीन और सेट प्वाइंट हासिल किये लेकिन हर मौके पर जोकोविच परेशानी से निकलने में सफल रहे. जोकोविच ने टाई ब्रेक में 3-1 की बढ़त बना ली जिसके बाद एंडरसन उबर नहीं सके. एंडरसन फाइनल में सात ब्रेक प्वाइंट में से किसी को भी अंक में तब्दील नहीं कर सके जबकि जोकोविच ने सभी चारों पर अंक बनाये.

Next Article

Exit mobile version