नडाल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में
पेरिस: गत चैम्पियन रफेल नडाल ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम को 6 . 2, 6 . 2, 6 . 3 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली.आठ बार के विजेता नडाल ने विश्व रैंकिंग में 57वें स्थान पर काबिज अपने प्रतिद्वंद्वी को टेनिस का ककहरा भी सिखा दिया. नडाल लगातार पांच […]
पेरिस: गत चैम्पियन रफेल नडाल ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम को 6 . 2, 6 . 2, 6 . 3 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली.आठ बार के विजेता नडाल ने विश्व रैंकिंग में 57वें स्थान पर काबिज अपने प्रतिद्वंद्वी को टेनिस का ककहरा भी सिखा दिया. नडाल लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले पहले खिलाडी बनने की फिराक में हैं.
रोलां गैरा पर नडाल का रिकार्ड 61 जीत का हो गया है जबकि उन्होंने सिर्फ एक मैच गंवाया है. अब उनका सामना अर्जेंटीना के लियोनाडरे मायेर या रुस के तेमुराज गाबाश्विली से हो सकता है.
नडाल ने कहा ,‘‘ डोमिनिक खतरनाक खिलाडी है और मुङो पता है कि यदि मैं अच्छा नहीं खेलता तो मुश्किल में पड सकता था.’’ स्पेन के ही पांचवीं वरीयता प्राप्त और पिछले साल के उपविजेता डेविड फेरर ने इटली के सिमोन बोलेली को 6 . 2, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी. अब उनका सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी या अर्जेंटीना के जुआन मोनाको से होगा. पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक खिलाडी डोनाल्ड यंग ने स्पेन के 26वीं वरीयता प्राप्त फेलिसियानो लोपेज को 6 . 3, 7 . 6, 6 . 2 से हराया.