एटीपी रैंकिंग में जोकोविच ने की टॉप 10 में वापसी, विंबलडन जीत का मिला तोहफा
लंदन : सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चौथी विंबलडन जीत की बदौलत जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे. केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से हराकर चौथा विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीतने वाले जोकोविच ने 11 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह रैंकिंग में 10 वें स्थान पर […]
लंदन : सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चौथी विंबलडन जीत की बदौलत जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे. केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से हराकर चौथा विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीतने वाले जोकोविच ने 11 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह रैंकिंग में 10 वें स्थान पर पहुंच गये.
इससे वह आठ महीने तक शीर्ष 10 से बाहर रहे. दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन तीन पायदान की छलांग से रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गये. जोकोविच पिछली बार अक्तूबर 2017 में शीर्ष 10 में शामिल थे.स्पेन के राफेल नडाल (9310 अंक) तालिका में शीर्ष पर कायम हैं और उन्होंने दूसरे नंबर के रोजर फेडरर (7080) से अंतर बढ़ा लिया है जिन्हें एंडरसन (4655) ने मैराथन क्वार्टरफाइनल में हराकर बाहर किया था.