Loading election data...

हॉकी रैंकिंग में भारत 5वें स्थान पर

नयी दिल्ली : भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मंगलवार को जारी पुरुष हॉकी विश्व रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. नीदरलैंड के ब्रेडा में इस महीने हुई चैंपियन्स ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार उपविजेता रहने की बदौलत भारत को रैंकिंग में फायदा हुआ है. चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 4:20 PM

नयी दिल्ली : भारत अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मंगलवार को जारी पुरुष हॉकी विश्व रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

नीदरलैंड के ब्रेडा में इस महीने हुई चैंपियन्स ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार उपविजेता रहने की बदौलत भारत को रैंकिंग में फायदा हुआ है. चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया इस खिताबी जीत के बाद शीर्ष पर बरकरार है.

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में शूट आउट में भारत को हराकर 15 वीं बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के 1906 अंक हैं और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद अर्जेन्टीना पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है जिसके 1883 अंक हैं.

बेल्जियम 1709 अंक के साथ तीसरे जबकि नीदरलैंड 1654 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. भारत के 1484 अंक है और उसने जर्मनी को पीछे छोड़ा जिसके 1456 अंक हैं.

Next Article

Exit mobile version