लोकसभा ने स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई दी
नयी दिल्ली : लोकसभा ने अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास को बधाई दी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि हिमा ने सिर्फ 51.46 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी की. सुमित्रा ने कहा , यह जिक्र करना उल्लेखनीय है कि हिमा […]
नयी दिल्ली : लोकसभा ने अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास को बधाई दी.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि हिमा ने सिर्फ 51.46 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी की. सुमित्रा ने कहा , यह जिक्र करना उल्लेखनीय है कि हिमा दास असम के एक गांव की रहने वाली है. वह प्रेरणा है. सदन भविष्य में उनकी सफलता की कामना करता है.
इसे भी पढ़ें…
सोशल: अब ‘जाति का ज़हर’ उड़न परी हिमा दास पर
यह 18 वर्षीय धाविका विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट है. वह असम के नगांव जिले के शिंग गांव की रहने वाली हैं.
इसे भी पढ़ें…