राज्यसभा ने दी हिमा दास को स्‍वर्ण जीतने पर बधाई

नयी दिल्ली : राज्यसभा ने गुरुवार को महिला धाविका हिमा दास को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी. हिमा दास ने 12 जुलाई को आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था. वह विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 3:37 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा ने गुरुवार को महिला धाविका हिमा दास को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी. हिमा दास ने 12 जुलाई को आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.

वह विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं. सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनकी उपलब्धि का जिक्र किया और सदन की ओर से उन्हें बधाई दी.

इसे भी पढ़ें…

हिमा दास ने रचा इतिहास, विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी

नायडू ने उम्मीद जतायी कि वह आगे भी इसी तरह की उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करती रहेंगी. साथ ही वह लाखों उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगी.

इसे भी पढ़ें…

लोकसभा ने स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई दी

Next Article

Exit mobile version