Loading election data...

भारतीय हॉकी टीम ने शृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराया

बेंगलूरू : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीन मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराया. भारत के लिये रूपिंदर पाल सिंह ने दूसरे और 34 वें मिनट में गोल किये जबकि मनदीप सिंह ने 15 वें और हरमनप्रीत सिंह ने 38 वें मिनट में गोल दागे. न्यूजीलैंड के लिये स्टीफन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 9:53 PM

बेंगलूरू : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीन मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराया. भारत के लिये रूपिंदर पाल सिंह ने दूसरे और 34 वें मिनट में गोल किये जबकि मनदीप सिंह ने 15 वें और हरमनप्रीत सिंह ने 38 वें मिनट में गोल दागे.

न्यूजीलैंड के लिये स्टीफन जेनेस ने 26 वें और 55 वें मिनट में गोल दागे. भारत को शुरुआती मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रूपिंदर ने गोल में बदला. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद टीम में वापसी कर रहे रूपिंदर के शाट को न्यूजीलैंड के गोलकीपर रिचर्ड जायस बचा नहीं सके. न्यूजीलैंड को सातवें मिनट में बराबरी का मौका मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने गोल नहीं होने दिया.

भारत के लिये 15 वें मिनट में मनदीप ने दूसरा गोल किया जिसे मनप्रीत सिंह से क्रास मिला था. दूसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने डिफेंस मजबूत किया लेकिन भारत को 22 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला. इस पर गोल नहीं हो सका. न्यूजीलैंड के लिये 26 वें मिनट में जेनेस ने पहला गोल दाग.

हाफ टाइम के बाद भारत ने आक्रमण में तेजी की. फारवर्ड एस वी सुनील ने भारत को तीसरा पेनल्टी कार्नर दिलाया जिसे रूपिंदर ने गोल में बदला. इसके बाद 38 वें मिनट में सुनील ने एक और पेनल्टी कार्नर भारत को दिलाया जिस पर हरमनप्रीत ने भारत का चौथा गोल किया.

आखिरी क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने लगातार हमले बोले और जेनेस ने दूसरा गोल कर दिया. आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले न्यूजीलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन निक वुड्स गोल नहीं कर सके. इसके तीन मिनट बाद फिर कीवी टीम को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन सूरज करकेरा ने फिर गोल बचाया. दूसरा टेस्ट शनिवार को खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version